|
|||||||||||||
पांच सगे भाइयों ने की युवती से छेड़छाड़, पीड़ित की बहन ने की खुदकुशी |
|||||||||||||
|
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के
लवेडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती के साथ कथित रूप से छेड़छाड़
के मामले में दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने
से क्षुब्ध युवती की 15 साल की छोटी बहन ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर
ली. इसके बाद शनिवार की रात इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया
है.
भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार यादव ने रविवार को बताया कि लवेडी थानाक्षेत्र में 11 जून को खेत में काम कर रही 20 साल की एक युवती के साथ पांच भाइयों सहित छह लोगों ने छेड़छाड़ की थी.
छेड़छाड़ की शिकार युवती के परिजनों का आरोप है कि उसके पिता ने जब इस मामले में पुलिस थाने को शिकायत की तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय परिवार पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा था और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी उनकी गुहार नहीं सुनी.
यादव ने बताया कि छेड़छाड़ की शिकार युवती की छोटी बहन और दसवीं कक्षा की छात्रा ने शुक्र वार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आत्महत्या करने वाली लड़की की बड़ी बहन के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में छह लोगों-- चरनसिंह, सत्यप्रकाश, परशुराम, लालता, नेहाल और हरिसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से पहले पांच सगे भाई हैं.
-------------------------
|
उत्तराखंड के हरिद्वार में एंटी
ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने कनखल थाना क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी कर
जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ किया.
टीम ने संचालिका, चार युवकों, एक युवती व किशोरी को धर दबोचा. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी विजय चंद गुसाई ने अपनी टीम के साथ कनखल थाना अंतर्गत जगजीतपुर स्थित राजविहार कालोनी फेस-1 के एक मकान में छापेमारी कर चार युवकों को एक किशोरी व युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया.
जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाली संचालिका को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ी गयी एक युवती सहारनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली जबकि किशोरी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है. किशोरी कुछ दिन पहले ही संचालिका के पास पहुंची थी. किशोरी को संचालिका देहरादून से एक सप्ताह के लिए 25 हजार रपए देकर लायी थी.
सीओ
सिटी ने बताया कि पकड़े गए युवकों में निलेश कुमार पुत्र राधेश्याम
निवासी ग्राम मखना चंदनगरी संभल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, अफजाल पुत्र
फुरकान, मेहवान पुत्र अकील निवासीगण गाडोवाली पथरी व सचिन पुत्र स्व.
सोमप्रकाश निवासी पंजनहेड़ी कनखल के रहने वाले हैं.
संचालिका ही उस मकान की मालकिन है. पुलिस को बहुत पहले से इस मकान में जिस्मफरोशी के धंधे के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने जब इस मकान की तलाशी ली तो ग्राहकों से कमाकर रखे गए 90 हजार रपए के अलावा शराब की बोतल व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला। संचालिका का पति कपड़े बेचने का काम करता है.
मालूम हो कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले साल दिल्ली से लाकर उड़ीसा मूल की युवती को झोपड़ी में बंधक बनाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था. युवती किसी तरह झोपड़ी से अपने को मुक्त कराने में सफल रही. वहां से छूटने पर दो युवक उसे जबरन अपने साथ कार में डालकर दोबारा झोपड़ी में ले गए.
एक युवक ने मोटरसाइकिल से पीछा कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. रानीपुर कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह नेगी ने पहुंचकर झोपड़ी से युवती को मुक्त कराया.
पूछताछ में पूरा मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का निकला. इस मामले में करीब नौ लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी. इसी तरह नगर कोतवाली में दिल्ली से लायी बिहार की युवती की खरीद-फरोख्त कर धंधा कराया जा रहा था. आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
Crime News in published in Hindi daily Newspapers
From Rastriya Sahara/ Sahara Samay, Dehradun
टीम ने संचालिका, चार युवकों, एक युवती व किशोरी को धर दबोचा. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी विजय चंद गुसाई ने अपनी टीम के साथ कनखल थाना अंतर्गत जगजीतपुर स्थित राजविहार कालोनी फेस-1 के एक मकान में छापेमारी कर चार युवकों को एक किशोरी व युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया.
जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाली संचालिका को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ी गयी एक युवती सहारनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली जबकि किशोरी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है. किशोरी कुछ दिन पहले ही संचालिका के पास पहुंची थी. किशोरी को संचालिका देहरादून से एक सप्ताह के लिए 25 हजार रपए देकर लायी थी.
संचालिका ही उस मकान की मालकिन है. पुलिस को बहुत पहले से इस मकान में जिस्मफरोशी के धंधे के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने जब इस मकान की तलाशी ली तो ग्राहकों से कमाकर रखे गए 90 हजार रपए के अलावा शराब की बोतल व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला। संचालिका का पति कपड़े बेचने का काम करता है.
मालूम हो कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले साल दिल्ली से लाकर उड़ीसा मूल की युवती को झोपड़ी में बंधक बनाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था. युवती किसी तरह झोपड़ी से अपने को मुक्त कराने में सफल रही. वहां से छूटने पर दो युवक उसे जबरन अपने साथ कार में डालकर दोबारा झोपड़ी में ले गए.
एक युवक ने मोटरसाइकिल से पीछा कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. रानीपुर कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह नेगी ने पहुंचकर झोपड़ी से युवती को मुक्त कराया.
पूछताछ में पूरा मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का निकला. इस मामले में करीब नौ लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी. इसी तरह नगर कोतवाली में दिल्ली से लायी बिहार की युवती की खरीद-फरोख्त कर धंधा कराया जा रहा था. आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
Crime News in published in Hindi daily Newspapers
From Rastriya Sahara/ Sahara Samay, Dehradun
No comments:
Post a Comment